Friday, August 12, 2011

निगमानंद प्रकरण की सीबीआइ जांच की अधिसूचना जारी


मातृसदन के ब्रह्मलीन संत स्वामी निगमानंद प्रकरण की सीबीआइ जांच गुरुवार से विधिवत शुरु हो जाएगी। सीबीआइ ने बुधवार देर रात इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सीबीआइ प्रवक्ता धारिणी मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। उधर, इसी मांग को लेकर आंदोलनरत मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद ने कहा कि फिलहाल संत पूर्णानंद का अनशन खत्म नहीं होगा। उनका कहना है कि जांच के प्रमाण मिलने पर गुरुवार को इस पर फैसला किया जाएगा। गंगा रक्षा और अवैध खनन को लेकर मातृसदन के संत निगमानंद की 13 जून को मौत हो गई थी। 19 फरवरी को अनशन पर बैठे निगमानंद को 68 दिन बाद 27 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें हिमालयन अस्पताल में दाखिल कराया, वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। आरोप है कि जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान निगमानंद को जहर दिया गया। मातृसदन ने दिल्ली की एक प्रतिष्ठित पैथॉलाजी की रिपोर्ट का हवाला देकर सरकारी डाक्टरों को कठघरे में खड़ा किया है। मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए मातृसदन ने सीबीआइ जांच की मांग उठाई। इसी को लेकर मातृसदन के संत पूर्णानंद 12 दिनों से अनशन पर हैं।



No comments:

Post a Comment