Friday, November 25, 2011

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का सुरक्षा मानक उच्च स्तरीय % कलाम


परमाणु ऊर्जा के बड़े हितैषियों में से एक पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने गुरुवार को फिर कहा कि कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में उच्च स्तरीय सुरक्षा मानक हैं। उन्होंने किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में इस संयंत्र से खतरे की आशंका को निर्मूल करार दिया। उन्होंने कहा कि जैव ईधन के इस्तेमाल से मुक्ति के लिए नाभिकीय ऊर्जा एक स्वच्छ संसाधन है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में निर्मित कुडनकुलम परमाणु संयंत्र का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। कलाम ने बताया कि वह संयंत्र के सुरक्षा संबंधी मानकों को समझने के लिए खुद तिरुनेलवेली स्थित कुडनकुलम गए थे। पूर्व राष्ट्रपति ने एक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि सुरक्षा के लिए इस संयंत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। संयंत्र की संरचना में च्च्च स्तरीय सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि सुनामी की आशंका को दरकिनार करते हुए कहा कि लहरों की ऊंचाई 5.44 मीटर से अधिक नहीं होगी, जबकि संयंत्र 8.7 मीटर की ऊचाई पर है, संयंत्र का टरबाइन 8.1 मीटर, डीजल जेनरेटर 9.3 मीटर और स्विच यार्ड 13 मीटर की ऊंचाई पर है।

No comments:

Post a Comment