Friday, June 1, 2012

दुनिया के 50 फीसद बाघ भारत में


दुनिया भर में बाघों की आधी से भी अधिक आबादी भारत में रहती है और ताजा सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि देश के अभयारण्यों में बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के मुताबिक देशव्यापी स्तर पर बाघों की संख्या के लिए कराए गए एक सर्वे से पता चला है कि बाघों की संख्या बढ़ रही है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के 28 मार्च 2011 को जारी आंकड़े बताते हैं कि बाघ की अनुमानित संख्या 1706 है। यह संख्या कम से कम 1571 और अधिक से अधिक 1875 हो सकती है। प्राधिकरण के ये आंकड़े देश के 17 राज्यों में बाघों की आबादी पर आधारित हैं। 2008 में बाघों की संख्या 1411 थी। इस साल बाघों की गणना में शिवालिक गंगा मैदानी इलाके, मध्य भारत, पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट, पूर्वोत्तर की पहाडि़यां, ब्रहमपुत्र का मैदानी इलाका और सुंदरबन शामिल किए गए। भारतीय वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी ने बताया कि शिवालिक गंगा मैदानी इलाके में बाघ 5000 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में रह रहे हैं और उनकी अनुमानित संख्या 297 है। मध्य भारत में लगभग 451 बाघ 47 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में रहते हैं। पूर्वी घाट में 15000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ रह सकते हैं लेकिन अनुमान है कि साढे़ सात हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में लगभग 53 बाघ रह रहे हैं। पश्चिम घाट में बाघ 21 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके में रहते हैं और उनकी अनुमानित संख्या 366 है। पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाके और ब्रहमपुत्र के मैदानी इलाके में बाघा 42 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में रह रहे हैं। यहां रहने वाले बाघों की संख्या को लेकर अलग अलग आंकडे़ हैं। पर्यावरण एवं वन मंत्री जयंती नटराजन ने कहा है कि बाघ रिजर्व में विशेष बाघ सुरक्षा बल का गठन करने और वन संरक्षकों को हथियार मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार राज्यों की सहायता कर रही है। जयंती ने बताया कि आंध्रप्रदेश सरकार ने अप्रैल 2012 को कवल बाघ रिजर्व अधिसूचित किया जो देश का 41वां बाघ रिजर्व है। राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 18 मार्च 2010 को हुई बैठक में खनन, ताप एवं पन बिजली बांध जैसी बड़ी विकास परियोजनाओं के बारे में चर्चा की गई, जो बाघों के रहने वाले स्थानों पर चल रही हैं। वन्यजीव संरक्षण सोसाइटी के अनुसार पिछले दस साल में हजारों वर्ग किलोमीटर वनक्षेत्र ऐसी परियोजनाओं के लिए बर्बाद कर दिया गया। इस तरह की परियोजनाओं का भारत में बाघ संरक्षण को लेकर किए जा रहे उपायों पर प्रतिकूल असर हो सकता है।

No comments:

Post a Comment