वर्ष 2010 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ हमें अलविदा कह चुका है। बीते साल यानी 2010 में पूरी दुनिया में तमाम तरह के उतार चढ़ाव देखने को मिले। लगातार विकास के दौर में गुजर रही दुनिया में कुछ चीजें पहले से बेहतर हो गई तो कुछ में सुधार व विकास का क्रम अभी भी चल रहा है, लेकिन इन सभी चीजों के साथ एक चीज ऐसी भी है, जो समय के साथ बद से बदतर होती जा रही है। यह है, लगातार बढ़ता ग्लोबल वार्मिग का खतरा। इस बढ़ते खतरे के बारे में हम कई वर्षो से सिर्फ लंबी-लंबी चर्चा ही कर रहे हैं, अभी तक ग्लोबल वार्मिग से निपटने के तरीके ही खोजे जा रहे हैं। इन्हें अजमाने की कोशिशें दूर-दूर तक नहीं दिख रही हैं। ग्लोबल वार्मिग के मुद्दे पर सबसे ज्यादा चिंता जताने वाला देश अमेरिका ही है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पूरी दुनिया की कुल आबादी की मात्र 4 प्रतिशत आबादी वाला यह देश प्रदूषण फैलाने के मामले में पूरी दुनिया में अव्वल है। वर्ष 2010 में वातावरण की स्थिति पर यूनाइटेड नेशन क्लाइमेट समिट की जो रिपोर्ट जारी हुई, उस रिपोर्ट के आधार पर अमेरिका की कुल आबादी दुनिया के अन्य देशों की तुलना में काफी कम होने के बावजूद यह देश अकेले ही कुल कार्बन डाइ ऑक्साइड का 25 प्रतिशत उत्सर्जित करता है। जी, हां रिपोर्ट में अमेरिका को ग्लोबल वार्मिग बढ़ाने के लिए खतरा बताया गया है। यूनाइटेड नेशन क्लाइमेट समिट की रिपोर्ट में दुनिया के सभी छोटे बड़े देशों को इस रिपोर्ट का हिस्सा बनाया गया है। इस रिपोर्ट में जो परिणाम निकले हैं, वह सभी देशों की तुलना करके हासिल किए गए हैं। इन परिणामों के अनुसार ब्रिटेन जैसा समृद्ध देश वातावरण में 3 प्रतिशत तक ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन के योगदान करता है। ब्रिटेन से 15 गुना ज्यादा आबादी होने के बावजूद हम ग्रीन हाउस उत्सर्जन के मामले में ब्रिटेन के बराबर ही हैं। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका को एक ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है, जो दुनिया को हरे भरे वातावरण की दुहाई तो देता रहता है, लेकिन खुद पर इसे लागू करने की जरा भी कोशिश नहीं करता है। ग्लोबल वार्मिग पर चिंता व्यक्त करने वाले संस्थानों ने इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका को यह नसीहत देनी शुरू कर दी है कि धन संपदा की चकाचौंध के आगे अमेरिका यह समझ नहीं पा रहा है कि उसके देश में नागरिक हवा के रूप में सांस के जरिए घातक जहर शरीर के भीतर ले रहे हैं, जो उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक हैं और रह-रहकर उन्हें खत्म कर रहा है। अमेरिका के साथ कई अन्य देशों को भी ग्रीन हास गैसों के उत्सर्जन में लगाम लगानी होगी। भारत को यदि अपनी प्राकृतिक धरोहरों को बचाना है तो प्रदूषण के स्तर को काफी हद तक कम करना होगा। भारत में प्रदूषण की मार झेलने में यमुना नदी काफी आगे है। वैज्ञानिकों का मानना है कि भारत में यमुना नदी का पानी 80 प्रतिशत तक प्रदूषित हो चुका है। यमुना नदी के पानी की अब यह हालत हो चुकी है कि इसमें नहाने से चर्म रोग हो जाते हैं और जानवर भी इस पानी को पीकर बीमार होने लगे हैं। यमुना के इस तरह प्रदूषित होने की मुख्य वजह इसमें प्रवाहित किया जाने वाला टेनरी व अन्य हानिकारक फैक्टि्रयों से निकलने वाले घातक रसायन हैं। इसके अलावा आम भारतीय भी देश की तमाम नदियों को अपनी धार्मिक गतिविधियों के चलते प्रदूषित करने के दोषी हैं। देश में जिस तेजी से नदियों का जल प्रदूषित हो रहा उससे भविष्य में भारत को पीने योग्य पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। कुछ ऐसी ही स्थिति पेरू की भी है। पेरू की राजधानी लीमा को वायु प्रदूषण के मामले में दुनिया के प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता है। साल दर साल लीमा में वायु प्रदूषण का स्तर ऊंचा होता जा रहा है। लीमा शहर का जिस तेजी से औद्योगीकरण हो रहा है, उससे वहां की आबोहवा जहरीली होती जा रही है। इस शहर में वायु प्रदूषण का स्तर इस हद तक बढ़ चुका है कि यहां फेफड़ों से संबंधित बीमारी के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्लोबल वार्मिग के लगातार बढ़ने के पीछे विकसित देशों की बड़ी भूमिका है। ज्यादातर देश प्रदूषण का स्तर कम करने में नाकामयाब साबित होते जा रहे हैं। इसका प्रभाव इन देशों के नागरिकों पर तो पड़ ही रहा है, इसके अलावा ओजोन लेयर की समस्या भी बढ़ती जा रही है। समृद्ध देशों का और भी समृद्ध होते जाना भी ग्लोबल वार्मिग के बढ़ने की एक मुख्य वजह है। एक सर्वे के अनुसार, इस समय जितनी भी महंगी और आधुनिक कारें आ रही हैं, वे वातावरण को नुकसान पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाती हैं।
Showing posts with label १ जनवरी २०११. Show all posts
Showing posts with label १ जनवरी २०११. Show all posts
Saturday, January 1, 2011
मेहमान परिंदों के लिए बनेंगे आशियाने
मध्य एशिया और हिमालयी क्षेत्रों से आने वाले विदेशी पक्षी अब शाहजहांपुर के वन्यक्षेत्रों में जमकर मौज मस्ती करेंगे। मेहमान परिंदों को जल बिहार के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा वहीं आराम के लिए मचान के इंतजाम भी किये जायेंगे। सैलानी भी अफगानिस्तान, तिब्बत, किरगिजस्तान, नेपाल, ईरान आदि देशों से आने वाले पक्षियों के कलरव का आनंद उठा सकेंगे। वन विभाग ने पक्षियों के प्रवास के लिए झील और झाबरों को प्राकृतिक वास स्थल के रूप में विकसित करने के लिए वेट लैंड पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है। चार करोड़ 47 लाख के इस प्रोजेक्ट के प्रभावी होने से जिले में राष्ट्रीय उद्यान की झलक दिखाई देने लगेगी। वेटलैंड प्रोजेक्ट में पांच झील और झाबरों को विदेशी और स्वदेशी पक्षियों के प्रवास के अनुकूल बनाने की योजना बनाई गई है। प्रोजेक्ट में भावलखेड़ा ब्लाक के फकरगंज झाबर, सिमरई झाबर, सिंधौली ब्लाक में टिकरी झाबर, पुवायां में सांभर झील और शारदा नगर के पास बढेला झाबर को विकास व सुंदरीकरण के लिए शामिल किया गया है। रिलायंस बिजली परियोजना की स्थापना के बाद नित नये आयाम स्थापित करने को अग्रसर शाहजहांपुर जिले में वन विभाग ने भी पर्यावरण सरंक्षण, जल संरक्षण समेत विविध सरोकारों के लिए महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बनाकर नये साल पर उम्मीदों के पंख लगा दिये हैं। प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) पीपी सिंह के अनुसार वेट लैंड प्रोजेक्ट के प्रभावी होने से झाबर व झीलों से अतिक्त्रमण दूर होगा। पर्यावरण का संरक्षण होगा। जल संरक्षण के साथ वाटर लेबल मेंटेन रहेगा। पक्षियों का शिकार नियंत्रित होगा। क्या-क्या होगा द्य झील और झाबरों की सफाई कराने के साथ ही उन्हें गहरा किया जाएगा। चिडिय़ाघर और उद्यान का लुक देने को ट्रेकिंग पाथ वे बनेगा। द्य चारो ओर तारों की बाड़ लगाई जाएगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)