Wednesday, December 29, 2010

यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ी

नई दिल्ली (एसएनबी)। हरियाणा के पानीपत, समालखा और सोनीपत की औद्योगिक इकाइयों का प्रदूषित पानी यमुना में छोड़े जाने के कारण उसमें अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है, जिससे राजधानी के वजीराबाद और चंद्रावल जलसंयत्र प्रभावित हुए हैं। इस कारण राजधानी के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हुई। यह जानकारी दिल्ली जल बोर्ड के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यमुना में शाम 6 बजे अमोनिया की मात्रा सामान्य 0.02 पीपीएल से बढ़कर 1.03 हो गई है। अमोनिया की मात्रा बढ़ने से जलशोधन संयंत्रों में र्पयाप्त मात्रा में जलशोधन नहीं हो पा रहा है। इस कारण मध्य दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, नगरपालिका परिषद क्षेत्र नार्थ एवेन्यू सार्थ एवेन्यू, डॉ., राममनाहर लोहिया अस्पताल . स्र्वण जयंती भवन के आसपास के इलाकों के अलावा एमईएस इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।

No comments:

Post a Comment