Sunday, January 23, 2011

जहरीला नहीं हुआ है पंजाब का पानी


पंजाब का भूजल लोगों के स्वास्थ्य और खेती के लिहाज से सुरक्षित हैं। पानी में यूरेनियम की मात्रा मानकों के अनुरूप है। यूरेनियम विवाद के बाद भूजल की जांच के लिए बनाई गई विभिन्न विभागों की कोर कमेटी के सर्वे में यह बात कही गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से कोर कमेटी में शामिल डा. दीपक भाटिया ने बताया कि वाटर एवं सेनीटेशन विभाग से पानी के जितने नमूनों की रिपोर्ट आई हैं, उनमें यूरेनियम की मात्रा मानकों के भीतर ही है। इंटीग्रेटिड डीजीजिज सर्वीलेंस प्रोजेक्ट के नोडल ऑफिसर भाटिया ने कहा, जल एवं सेनीटेशन विभाग ने पानी के 235 नमूने भरे थे। विभाग की रिपोर्ट में पाया गया है कि पानी में यूरेनियम की मात्रा लेवल से कम है। हालांकि विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न हिस्सों से पानी के सौ और सैंपल यूरेनियम की जांच के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर, मुबई में भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। ज्ञात हो, पानी में यूरेनियम की मात्रा को लेकर गत वर्ष राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों की कोर कमेटी बनाई थी। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल एवं सेनीटेशन, पंजाब कृषि विवि, गुरु नानक देव विवि, पीजीआई, पंजाब विवि व पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल थे। प्रत्येक विभाग को पानी में यूरेनियम की मात्रा का पता लगाने के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई थी। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग के पास जल एवं सेनीटेशन विभाग ने ही रिपोर्ट जमा नहीं की। गौर हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा भी कुछ समय पहले पानी में यूरेनियम की मात्रा को लेकर सर्वे किया गया था, इसमें भी विभाग ने पानी में यूरेनियम न होने की पुष्टि की थी।


No comments:

Post a Comment