Wednesday, April 13, 2011

दिल्ली में मिला सुपरबग


दिल्ली के पानी में सुपरबग होने की बात एक दिन पहले तक नकारने वाली सरकार ने सुपरबग होने की बात को स्वीकार किया है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों के टैप वाटर से लिए गए 50 पानी के नमूने में से दो में सुपरबग पाया गया है। वहीं यमुना नदी से निकले विभिन्न तालाब एवं गढ्डों में से कुल 171 जगहों से लिए गए पानी के नमूनों में से 51 नमूनों में सुपरबग पाया गया। पानी में कुल ग्यारह तरह के बैक्टीरिया पाए गए। इसमें डिसेंट्री एवं कॉलरा के भी बैक्टीरिया शामिल हैं। राजधानी में सप्लाई के पानी में सुपरबग मिलने के बाद तत्काल मंगलवार को एनडीएमसी, एमसीडी एवं डीजी हेल्थ सर्विसेस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर इस समस्या से निजात पाने पर विचार-विमर्श किया। हालांकि इस पर काबू कैसे पाया जाएगा अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया। एमसीडी के प्रवक्ता दीप माथुर का कहते हैं कि अधिकारियों की बैठक जरूर हुई है, लेकिन यह मूल रूप से जल बोर्ड का काम है। एमसीडी का काम सिर्फ सैंपल इकट्ठा करना था। मेडिकल रिसर्च जनरल पत्रिका लैंसेट इनफैक्सेस डिजीज जनरल में सबसे पहले इस बात की जानकारी दी गई थी कि दिल्ली के पानी में सुपरबग है। सुपरबग अर्थात ऐसी बैक्टीरिया जिसपर एंटीबायोटिक्स का असर काफी कम होता है। लैंसेट इनफैक्सेस डिजीज जनरल में इस अध्ययन के प्रकाशन के बाद दिल्ली सरकार ने इस मुद्दे पर खुद जांच एवं अध्ययन करने का निर्णय लिया था। यह अध्ययन ब्रिटिश रिसचर्च के द्वारा कराया गया। जिसमें स्पष्ट तौर पर दिल्ली के पानी में सुपरबग होने की पुष्टि हुई है|

No comments:

Post a Comment