लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते इस बार गोमुख की राह काफी कठिन हो गई है। हालांकि गंगोत्री नेशनल पार्क से ट्रैक के लिए अनुमति लेने का सिलसिला कायम है, लेकिन अभी एक ही ट्रैकर गोमुख पहुंच सका है। मौसम का मिजाज इस बार पिछले कुछ वर्षो से हटकर है। बीते वर्ष अप्रैल के पहले पखवाड़े तक 52 ट्रैकर गोमुख तक चहलकदमी कर लौट आए थे, लेकिन इस बार स्थितियां विपरीत हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र के वार्डन डॉ.आईपी सिंह ने बताया कि गोमुख ट्रैक की अनुमति तो दी जा रही है, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए अब गंगोत्री में भी परमिट जारी करने की व्यवस्था की जा रही है। गोमुख ट्रैक पर सोनगाड के बाद भारी बर्फ है। भोजवासा तथा चीड़वासा जैसे पड़ाव भी बर्फ से ढके हैं। बीते वर्ष तक अप्रैल में चीड़वासा के बाद ही ट्रैक पर कुछ बर्फ थी। इस बार मार्च में सेना का एक अभियान दल गंगोत्री से कुछ आगे चलकर ही लौट आया था। एक अप्रैल से गोमुख ट्रैक खोल दिए जाने से गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी भी कनखू बैरियर पर तैनात हैं। भोजवासा-चीड़वासा तक कर्मियों को पहुंचना है, लेकिन हालत यह है कि अप्रैल की शुरुआत से ही करीब आधा दर्जन ट्रैकिंग दल ट्रैक बीच में छोड़कर लौट चुके हैं। अभी एक विदेशी पर्यटक ही गोमुख तक पहुंचने में सफल हो सका है, जबकि अप्रैल के लिए अभी तक 24 परमिट जारी किए जा चुके हैं। इनमें अधिकांश विदेशी पर्यटक हैं। मई में स्थितियां ठीक होने पर ट्रैकरों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद गोमुख ट्रैक पर श्रद्धालुओं की चहलकदमी बढ़ जाएगी, पर मौसम को देखते हुए अप्रैल अंत तक ट्रैक के मुश्किल बने रहने के आसार हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से इस बार ट्रैकरों सहित ट्रैक से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कर्मियों को वाकी-टाकी सेट दिए जा रहे हैं। अब तक इस क्षेत्र में संवाद के अभाव में समस्याएं पैदा होती रही हैं। सही समय पर सूचना न मिलने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है|
No comments:
Post a Comment